School News Details

State level Sports Competition News

Posted On : 03-Oct-2019 Posted By : Admin Jhalamand

जिला एवं राज्य स्तरीय खेलकूद में दी  शांति निकेतन की धाक



 शहर के प्रतिष्ठित झालामंड स्थित दी  शांति निकेतन विद्यालय कि शैक्षणिक प्रतिभाओं कि परचम के साथ-साथ आज सह शैक्षणिक प्रतिभाओं ने भी जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने झंडे गाड़े हैं l समय-समय पर आयोजित हुई जिला एवं राज्य स्तरीय विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं के अंदर दी शांति निकेतन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा के माध्यम से प्रत्येक वर्ग के मेडल को अपने नाम किया है,  तथा विद्यालय के साथ-साथ जोधपुर शहर का नाम भी रोशन किया l





 जिले एवं राज्य के विभिन्न वर्ग एवं स्तर पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं जिनमें स्टेट लेवल टेनिस अंडर 14 बॉयज जिसमें टीम जोधपुर ने सिल्वर मेडल जीतकर के अपना दम ख़म दिखाया,  जिसमें दी शांति निकेतन  के भरत फुलवारियां अंडर फोर्टीन स्टेट लेवल बॉयज टेनिस टीम के कप्तान थे l  इसी वर्ग में अंडर फोर्टीन टेनिस गर्ल्स ने सिल्वर मेडल जीतकर के इस खुशी को दोगुना किया जिसमें टीम दी शांतिनिकेतन की कैप्टन प्रगति वैष्णव एवं इशिता ने प्रतिनिधितत्व  करके विद्यालय का नाम रोशन किया l 



डिस्ट्रिक्ट लेवल जिमनास्टिक में बैलेंस बीम तथा allround  चैंपियनशिप दी शांति निकेतन के नाम रही जिसकी तनिष्का पाल,  गर्वित गैरों एवं तानी गहलोत ने जिमनास्टिक में अपना हुनर दिखा करके संस्था को एक नया सम्मान दिया l 



इसी तरह टेनिस अंडर-19 गर्ल्स स्टेट लेवल जिसमें दी शांति निकेतन की अवनी जोशी,  सौरभी  श्रीवास्तव एवं कार्थिकेयन बिन्दे विजई रहे तो दूसरी ओर कुडो स्टेट लेवल में अंशुमान जोधा ने सिल्वर मेडल जीतकर के तथा कूडो चैंपियनशिप अपने नाम की l 



 इंडिविजुअल टेनिस अंडर 14 बॉयज में भरत फुलवरिया ने गोल्ड जीतकर तथा अंडर फोर्टीन गर्ल्स में प्रगति वैष्णव ने गोल्ड जीतकर दी शांति निकेतन एवं जोधपुर का नाम गौरवान्वित किया l डिस्ट्रिक्ट लेवल टेनिस मे दी शांति निकेतन टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर जहां अपनी प्रतिभा दर्ज की वहीं पर डिस्ट्रिक्ट  लेवल बैडमिंटन अंडर 17 में भी शांति निकेतन की टीम ने गोल्ड जीतकर अपनी खुशी में इजाफा किया l दी शांति निकेतन की युति,  साक्षी असरानी तथा हंस वाहिनी ने सिल्वर तथा  सुरभि मित्तल ने कांस्य एवं निलय  सोनी ने 4th पोजिशन लेकर के संस्था एवं जोधपुर  का नाम रोशन किया l 



 टेनिस डिस्ट्रिक्ट  लेवल बॉयस में भी शांति निकेतन की टीम को गोल्ड हासिल हुआ जिसके प्रमुख भागीदार भरत फुलवारीया, आर्यन पुरोहित,  जयदीप चौधरी एवं यश सोनी रहे l 



 इसी तरह गंगापुर सिटी एवं सवाई माधोपुर में फुटबॉल के अंडर फोर्टीन सलेक्शन राउंड में भी दी  शांति निकेतन के उदय मानसिंह के अंडर फोर्टीन बॉयज में सिलेक्ट होने पर संस्था में खुशी की लहर दौड़ी वही स्टेट लेवल बैडमिंटन में टीम जोधपुर को गोल्ड हासिल हुआ एवं अंडर 17 गर्ल्स की साक्षी असरानी हंस वाहिनी एवं सुरभि मित्तल ने इस गोल्ड में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की l अंडर 17 गर्ल्स में युदी  एवं साक्षी ने गोल्ड जीतकर,  वही पर साक्षी एवं हंस वाहिनी ने नेशनल चैंपियनशिप जीतकर के एक और सम्मानजनक स्थान हासिल किया l 



अंडर 17 बॉयज में टीम जोधपुर जिसे सिल्वर पद हासिल हुआ के नीलय  सोनी ने जैसलमेर में भी शांति निकेतन का प्रतिनिधित्व करके विद्यालय का नाम रोशन किया l



इसी कड़ी में आगे डिस्ट्रिक्ट  लेवल स्विमिंग के अंदर अंडर फोर्टीन मे दी शांति निकेतन की योग्या  सिंह ने 50 मीटर, 100 मीटर एवं 200 मीटर के  तीनों गोल्ड अपने नाम करवा करके एक नया इतिहास रचा तथा साथ ही साथ स्टेट लेवल स्विमिंग के अंदर योग्या  ने 200 फ्री स्टाइल 100 मीटर बैकस्ट्रोक 50 मीटर बैकस्ट्रोक एवं रिले रेस के चारों गोल्ड अपने नाम करवा कर के इतिहास को दोहरा करके एक नया कीर्तिमान रचा l 



संस्था चेयरमैन श्री कैलाश जी मोदी ने इन सभी प्रतिभाओं का तहे दिल से गुणगान किया एवं इन्हें आगे बढ़ने हेतु किसी भी तरह की आर्थिक सामाजिक सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहने की बात कही उनके अनुसार विद्यालय के परिवार के  यह अहम हिस्से जिन्होंने सह शैक्षणिक गतिविधियों में विद्यालय का नाम तथा जोधपुर का नाम रोशन करके जिस तरीके से अपने माता-पिता गुरुजनों एवं परिवार के मूल्य एवं संस्कारों को आगे बढ़ाया है विद्यालय सदैव उनका ऋणी रहेगा तथा हमेशा इसी तरह वो देश का नाम रोशन करते रहेंगे l



संस्था प्रिंसिपल श्रीमती योगेश्वरी राठौर ने सभी प्रतिभाओं का हार्दिक सम्मान एवं अभिवादन करते हुए तमाम कोचों  की प्रशंसा करते हुए यह कहा कि यह सब सामूहिक प्रयासों का ही फल है जहां पर शिक्षक को उच्च माता-पिता एवं प्रतिभाएं इतिहास रच पाती है उनका मानना है कि इस तरह की ऐतिहासिक सफलता कोई 1 दिन या रात का परिणाम नहीं होती है अपितु यह है निरंतर प्रयासों एवं कड़ी तपस्या ओं के बाद हासिल होती है जिस हेतु दी शांति निकेतन की टीम सदैव तत्पर रहती हैl